Maharajganj

जिला स्तरीय पुनरीक्षण समिति की बैठक में एनआर एलएम महिला समिति का खाता न खोलने पर डीएम हुए सख्त,शिकारपुर व परतावल बैंक शाखा की जांच के लिए एसडीएम को निर्देश


महराजगंज टाइम्स ब्यूरो:- जिलाधिकारी  सत्येन्द्र कुमार की अध्यक्षता में जिला स्तरीय पुनरीक्षण समिति की बैठक कलेक्टेट सभागार में की गयी। बैठक में वार्षिक ऋण योजना एंव विभिन्न शासकीय योजनाओं के अन्तर्गत उपलब्धि व ऋण जमानुपात में व्यवसायिक परिदृश्य, वार्षिक ऋण योजना, किसान क्रेडिट कार्ड में फसल उत्पादन, पशु पालन, मत्स्य पालन तथा प्रधानमंत्री फसल बीमा, प्रधानमंत्री रोजगार सृजन, मुख्यमंत्री युवा स्वरोजगार, एक जनपद एक उत्पाद, पं0दीनदयाल उपाध्याय स्वरोजगार, राष्ट्रीय ग्रामीण आजीविका मिशन, मुख्य मंत्री ग्रामोदयोग रोजगार, पी0एम0 स्वनिधी, शहरी आजीविका मिशन,प्रधानमंत्री जनधन जैसे अन्य योजनाओं की समीक्षा की गयी। पंजाब नेशनल बैंक शिकारपुर,परतावल व पूर्वांचल ग्रामीण बैंक  परसामलिक तथा रतनपुर व बागापार बैंक शाखाओं द्वारा एन आर एल एम की महिला समितियों का खाता नहीं खोले जाने पर सख्त नाराजगी जाहिर करते हुए शिकारपुर व परतावल बैंक शाखाओं की जांच हेतु एस डी एम सदर को निर्देशित किया गया। इसी प्रकार प्रधानमंत्री स्वनिधि में स्वरोजगार हेतु बैकों द्वारा कैम्प के माध्यम से रोजगार सृजन ऋण हेतु एल डी एम को निर्देशित किया कि सभी बैंक शाखा मैनेजरो के साथ बैठक की जाए व ऋण पत्रावलियों की स्वीकृति प्रदान किये जाये। ग्राम पंचायतो में अधिक से अधिक स्वरोजगार उत्पन्न हो , इसके लिये ब्यूटीपार्लर, टेलर्स शाप,कम्प्यूटर,मोबाईल रिपेयरिंग तथा अचार, मुरब्बा सहित फास्टफूड तैयार किये जाने का प्रशिक्षण दिया जाय। 
बैठक में मुख्य विकास अधिकारी गौरव सिंह सोगरवाल, उप जिलाधिकारी सदर साई तेजा सिलम, एल डी एम सरोज कुमार, वीरेन्द्र कुमार कृषि अधिकारी, मुख्य पशु  चिकित्साधिकारी,परियोजना डूडा  सहित सभी बैंक मैनेजर उपस्थित रहे।

यह भी पढ़ें : चार उपनिरीक्षक सहित 14 के तबादले, अंकित सिंह बने सोनौली के चौकी इंचार्ज